Mercedes-Benz के विभिन्न मॉडलों की कीमत 12 लाख रुपये तक बढ़ेगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 09, 2023

नयी दिल्ली। कार विनिर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज ने विभिन्न कार मॉडलों की कीमतों में दो से 12 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी की है। मर्सिडीज बेंज इंडिया ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि यह कीमतें एक अप्रैल से प्रभावी होंगी। कंपनी तीन महीनों में दूसरी बार अपने वाहनों की कीमतें बढ़ा रही है। कंपनी ने कहा कि उसके वाहनों की शोरूम कीमतों में एक अप्रैल, 2023 से पांच प्रतिशत तक की बढ़ोतरी होगी।

मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संतोष अय्यर ने पीटीआई-को बताया कि कंपनी यूरो की विनिमय दर पर नजर रखे हुए है और पिछले कुछ महीनों में रुपया इसकी तुलना में कमजोर हुआ है। उन्होंने कहा, “अक्टूबर में एक यूरो लगभग 78-79 रुपये का था, जो अब 87 रुपये है।

इसे भी पढ़ें: Stock Market Update: उतार-चढ़ाव भरा रहा दिन, सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद

इससे दबाव बढ़ रहा है और अगर हम ऐसा कदम नहीं उठाते हैं तो भारत में हमारा व्यापार प्रभावित होगा।” ऐसे में अप्रैल से कंपनी की ए-क्लास लिमोजिन की कीमत दो लाख रुपये तक बढ़ जाएगी और जीएलए एसयूवी के एस 350डी लिमोजिन की कीमत सात लाख रुपये बढ़ेगी। मर्सिडीज मेबैक एस 580 के दाम 12 लाख रुपये बढ़ जाएंगे।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील