Prime Minister Modi ने पवन कल्याण को केंजुत्सु में औपचारिक दीक्षा लेने के लिये बधाई दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 15, 2026

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण को जापानी मार्शल आर्ट केंजुत्सु में औपचारिक रूप से दीक्षा लेने पर बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने कल्याण के केंजुत्सु में ली गयी इस दीक्षा को एक ‘दुर्लभ उपलब्धि’ बताया और इसके लिए उनके कई सालों की मेहतन तथा लगन की भी सराहना की।

प्रधानमंत्री मोदी ने कल्याण को लिखे पत्र में कहा, “…चाहे आपका व्यस्त फिल्मी करियर हो या आपका सार्वजनिक जीवन, आपने उल्लेखनीय अनुशासन और ईमानदारी के साथ लगातार मार्शल आर्ट का अभ्यास किया है।’’

पत्र में प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि मार्शल आर्ट केवल शारीरिक शक्ति के बारे में नहीं है, बल्कि इसके लिए मानसिक संतुलन, धैर्य और आंतरिक अनुशासन की आवश्यकता होती है। कल्याण ने प्रधानमंत्री मोदी को उनके प्रेरणादायक शब्दों के लिए धन्यवाद दिया।

कल्याण ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मेरे केंजुत्सु की दीक्षा लेने पर आपकी शुभकामनाओं और प्रोत्साहन भरे शब्दों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। मेरे लिए, मार्शल आर्ट हमेशा से अनुशासन, संतुलन और मन, शरीर और आत्मा के सामंजस्य के बारे में रहा है।’’ उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री के प्रोत्साहन ने उनकी व्यक्तिगत यात्रा में जिम्मेदारी की एक नई भावना को जन्म दिया है।

प्रमुख खबरें

Jharkhand के गुमला में पिकअप वैन की ट्रक से टक्कर में तीन लोगों की मौत, चार अन्य घायल

Kerala: छात्रावास में दो खेल प्रशिक्षु लड़कियां फंदे से लटकी मिलीं

The Bluff Trailer | Priyanka Chopra का धमाकेदार एक्शन अवतार, समुद्री लुटेरों से टकराती दिखीं देसी गर्ल

Indian Army राष्ट्र की रक्षा के लिए अडिग ढाल के रूप में खड़ी है: Kharge