प्रधानमंत्री मोदी ने ईवीएम की नयी परिभाषा गढ़ी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 06, 2018

मंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की नयी परिभाषा गढ़ते हुए बार-बार ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली विपक्षी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। मोदी ने यहां एक चुनावी रैली में कहा, ‘‘वास्तव में ईवीएम यह है। ई का मतलब है लोगों की एनर्जी (ऊर्जा), वी का मतलब है लोगों के चुनाव वैल्यू एडिशन (मूल्य संवर्धन) और एम का मतलब है प्रगति के लिए लोगों का मोटिवेशन (प्रेरणा)। मैं ईवीएम को इस तरह से देखता हूं।’’ उन्होंने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव का जनादेश स्पष्ट है। 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘15 मई को भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी ... इसलिए उन्होंने पहले ही यह कहना शुरू कर दिया है कि मोदी ने ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की है। मोदी ने हमें नहीं हराया बल्कि ईवीएम ने हमें हराया है।’’ मोदी ने कहा कि जहां वे जीतते हैं वहां तो ईवीएम ठीक रहता है लेकिन हारने पर वे ईवीएम का राग अलापने लगते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘15 मई को कांग्रेस को अपनी इच्छा के अनुसार कोई भी बहाना देने दीजिए। उनके पांच साल के लिए पापों के लिए लोग उन्हें दंडित करेंगे।’’

प्रमुख खबरें

केजरीवाल जैसा यू-टर्न लेने वाला आदमी नहीं देखा, Delhi में बोले Amit Shah, भारत से ज्यादा राहुल के पाकिस्तान में समर्थक

इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत ने किया 1 दिन के राजकीय शोक का ऐलान, जयशंकर ने कहा ईरान के साथ खड़ा है देश

New Delhi Lok Sabha Seat: बांसुरी स्वराज के लिए जेपी नड्डा ने किया रोडशो, केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना

पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर खत्म होगा रेल रोको आंदोलन, रेलवे ट्रैक को खाली करेंगे किसान