तीसरी बार सत्ता में आने पर प्रधानमंत्री मोदी दो साल में नक्सलवाद को खत्म कर देंगे : Amit Shah

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 01, 2024

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार सत्ता में आए तो दो साल के भीतर देश से नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म कर देंगे।

अहमदाबाद शहर के नरोदा इलाके में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने मतदाताओं से मोदी को फिर से चुनने का आग्रह किया ताकि वह नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म कर सकें। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद अब काफी हद तक छत्तीसगढ़ तक ही सीमित है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शाह ने कहा, ‘‘पिछले पांच वर्षों के दौरान, बिहार, झारखंड, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश नक्सलवाद से मुक्त हो गए हैं।

छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में नक्सली अभी भी मौजूद हैं। प्रधानमंत्री मोदी को तीसरा कार्यकाल दें, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं मोदीजी दो साल में देश से नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म कर देंगे।’’

शाह अहमदाबाद-पूर्व लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हसमुख पटेल के समर्थन में रैली को संबोधित कर रहे थे। लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के घोषणापत्र का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व वाली सरकार आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 साल से अधिक उम्र के प्रत्येक व्यक्ति को मुफ्त स्वास्थ्य सेवा प्रदान करेगी।

गुजरात की 25 लोकसभा सीट पर एक ही चरण में सात मई को मतदान होगा। सूरत से भाजपा उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुका है। शाह गांधीनगर लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार हैं, जहां से वह दूसरी बार चुनावी मैदान में हैं।

प्रमुख खबरें

Ballia में छात्रा से दुष्कर्म के बाद तस्वीर और वीडियो सार्वजनिक करने के दोषी शिक्षक को 25 साल की जेल

किरदार चुनते वक्त इस बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचता कि लोग क्या कहेंगे : Manoj Bajpayee

Satwik-Chirag ने Thailand Open जीत के बाद विश्व नंबर एक रैंकिंग हासिल की

Sunak ने Britain में मरीजों को संक्रमित खून चढ़ाए जाने के दशकों पुराने प्रकरण को लेकर माफी मांगी