प्रधानमंत्री मोदी ने लिया है आपातकाल की पुनरावृत्ति रोकने का संकल्प : Scindia

By Prabhasakshi News Desk | Jun 24, 2024

भोपाल । केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह सुनिश्चित करने का संकल्प लिया है कि वर्ष 1975 में कांग्रेस के घोषित आपातकाल का काला दाग देश पर दोबारा न लगे। सिंधिया ने आपातकाल की बरसी की पूर्व संध्या पर भोपाल में संवाददाताओं से कहा, भारत एक लोकतांत्रिक राष्ट्र है, जहां प्रत्येक व्यक्ति को अपनी राय व्यक्त करने का अधिकार है। कांग्रेस ने देश में आपातकाल लगाया और लोकतंत्र का गला घोंट दिया। सिंधिया ने कहा, यह प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प है कि देश पर आपातकाल का काला दाग दोबारा न लगे। इस संकल्प के साथ प्रधानमंत्री भारत को प्रगति के पथ पर आगे ले जाना चाहते हैं और देश के राष्ट्रध्वज तिरंगे का दुनिया में मान बढ़ाना चाहते हैं।


 प्रधानमंत्री मोदी ने संसद परिसर में सोमवार सुबह मीडिया को संबोधित करते हुए आपातकाल को भारत के संसदीय इतिहास पर ऐसा काला धब्बा करार दिया, जब संविधान को पूरी तरह नकार दिया गया था और देश को जेलखाना बना दिया गया था। देश में आपातकाल लगाने की घोषणा तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 25 जून, 1975 की देर रात आकाशवाणी पर एक प्रसारण में की थी।इससे कुछ घंटों पहले, उच्चतम न्यायालय ने लोकसभा सदस्य के रूप में इंदिरा गांधी के निर्वाचन को अमान्य घोषित करने के इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले पर सशर्त रोक लगा दी थी। शीर्ष अदालत ने गांधी से कहा था कि वह संसदीय कार्यवाही से दूर रहें।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत