Andhra Pradesh में सोमवार को दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 06, 2024

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को आंध्र प्रदेश में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे जिनमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सहयोगी दल तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू और जनसेना प्रमुख पवन कल्याण भी उनके साथ शामिल होंगे।

पहली चुनावी सभा पूर्व गोदावरी जिले के राजामहेंद्रवरम में वेमागिरि में होगी जिसके बाद दूसरी सभा अनाकापल्ली में आयोजित होनी है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता ने बताया, ‘‘प्रधानमंत्री दोपहर में राजामहेंद्रवरम हवाई अड्डे पर उतरेंगे।वह यहां अपराह्न 3.30 बजे पहली सभा को संबोधित करेंगे और वहां से अनाकापल्ली जाएंगे जहां शाम 5.30 बजे के आसपास दूसरी रैली को संबोधित करेंगे।’’

प्रधानमंत्री की इन जनसभाओं को ‘प्रजागालम’ (जनता की आवाज) नाम दिया गया है। आंध्र प्रदेश में राजग की पहली चुनावी रैली 17 मार्च को पलनाडू जिले के बोप्पुदी गांव में हुई थी।

राज्य में 13 मई को लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव एकसाथ होंगे। राजामहेंद्रवरम लोकसभा सीट से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डी पुरंदेश्वरी पार्टी की प्रत्याशी हैं, वहीं अनाकापल्ली से सी एम रमेश भाजपा उम्मीदवार होंगे।

प्रमुख खबरें

RCB vs CSK IPL 2024: आरसीबी ने सीएसका का सपना तोड़ा, बेंगलुरु ने 9वीं बार प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई

Kashmir में आतंक का डबल अटैक, शोपियां में पूर्व सरपंच को गोलियों से भूना, पहलगाम में जयपुर से आए दपंत्ति को बनाया निशाना

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav