राहुल को जवाब देने 23 जून को मध्य प्रदेश दौरे पर जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 06, 2018

राजगढ़ (मध्य प्रदेश)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 जून को मध्य प्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर आएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहां असंगठित श्रमिक, तेन्दूपत्ता श्रमिकों के बोनस वितरण तथा अन्त्योदय सम्मेलन के अवसर पर आयोजित आमसभा को सम्बोधित करते हुए कहा, ‘‘मोदी जी आगामी 23 जून को प्रदेश के दौरे पर आएंगे। उस दिन वह राजगढ़ जिले की मोहनपुरा वृहद सिंचाई परियोजना का लोकार्पण करेंगे।’’ करीब 3200 करोड़ रूपये की लागत से तैयार मोहनपुरा परियोजना नेवज नदी पर है, जो राजगढ़ जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर है।

 

उन्होंने कहा कि मोहनपुरा परियोजना के अलावा जिले की पार्वती नदी में भी कुंडालिया सिंचाई परियोजना बनेगी। इन दोनों परियोजनाओं से लगभग आठ लाख एकड़ क्षेत्र में सिंचाई होगी तथा बांध से लगे क्षेत्रों में सतही स्रोतों के माध्यम से पेयजल समस्या का भी हल निकलेगा। चौहान ने कहा कि अगले चार सालों में मेरी सरकार गरीबों को करीब 40 लाख मकान देगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने केवल ‘गरीबी हटाओ’ का नारा दिया, लेकिन उनके लिए कुछ खास नहीं किया। इसके विपरीत, हम गरीबों को एक रूपये प्रति किलोग्राम की दर पर गेहूं उपलब्ध करा रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला