प्रधानमंत्री मोदी ने पेरिस पैरालंपिक के लिए भारतीय दल को शुभकामनाएं दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 29, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पेरिस पैरालंपिक 2024 में हिस्सा लेने वाले भारत के दल को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हर खिलाड़ी का साहस और दृढ़ संकल्प पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘140 करोड़ भारतीय पेरिस पैरालंपिक 2024 में हमारे दल को शुभकामनाएं देते हैं।’’ उन्होंने हैशटैग ‘चीयर4भारत’ का इस्तेमाल करते हुए कहा, ‘‘हर खिलाड़ी का साहस और दृढ़ संकल्प पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत है। हर कोई उनकी सफलता के लिए उत्साहित है।’’

पेरिस में बुधवार को पैरालंपिक खेलों का उद्घाटन समारोह है। शारीरिक, दृष्टि और बौद्धिक विकलांगता वाले 4,000 से अधिक खिलाड़ी अगले 11 दिन में 22 खेलों में प्रतिस्पर्धा करेंगे।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!