विवेकानंद केंद्र के शिष्टमंडल से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की मुलाकात

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 03, 2019

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को विवेकानंद केंद्र के एक शिष्टमंडल से मुलाकात की और उनके ‘एक भारत, विजयी भारत’ नामक जन सम्पर्क कार्यक्रम के लिये शुभकामनाएं दीं। मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘मेरी विवेकानंद केंद्र के शिष्टमंडल के साथ शानदार बैठक हुई। उनके शानदार कार्यो पर बातचीत के अलावा उन्होंने मुझे ‘एक भारत विजयी भारत’ नामक उनके विशिष्ट जन सम्पर्क कार्यक्रम के बारे में बताया। इस प्रयास के लिये मेरी शुभकामनाएं।’’ 

कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर सोमवार से शुरू यह जन सम्पर्क कार्यक्रम देशभर में पूरे साल चलेगा। एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा कि यह स्मारक लाखों की संख्या में युवाओं को ऊर्जा और प्रेरणा प्रदान करता है। विवेकानंद केंद्र के शिष्टमंडल ने सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात की थी।

 

प्रमुख खबरें

Dushyant Kumar Death Anniversary: हिंदुस्तानी गजल से मशहूर हुए दुष्यंत कुमार

कंडोम बनाने वाली कंपनी ने सऊदी अरब को लेकर किया ऐसा ऐलान, गल्फ बाजार में घमासान मचना तय!

अतीत से सबक, आगत से उम्मीद

G RAM G Act: Punjab Assembly का प्रस्ताव संघीय ढांचे की मूल भावना के विरुद्ध: Shivraj Chauhan का कड़ा प्रहार