14 अप्रैल को हरियाणा की धरा पर आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By प्रेस विज्ञपति | Mar 24, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के राज्य स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीनबंधु चौधरी छोटू राम थर्मल पावर प्लांट यमुनानगर की नई 800 मेगावाट इकाई की आधारशिला रखेंगे। यह पावर प्लांट 7272 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट से हवाई सेवाओं का भी उद्घाटन करेंगे। यमुनानगर की यह परियोजना दीनबंधु चौधरी छोटू राम थर्मल पावर प्लांट परियोजना में मौजूदा 2300 मेगावाट संयंत्र का विस्तार है। इस परियोजना को पूरा करने के लिए 52 महीने का समय निर्धारित किया गया है जबकि 48 महीने के भीतर इसका वाणिज्यिक संचालन शुरू हो जाएगा। यह इकाई हरियाणा की घरेलू ऊर्जा उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर 3382 मेगावाट कर देगी।


हिसार क्षेत्र में एकीकृत विमान हब बनाया जा रहा है। इसमें 4200 एकड़ में एयरपोर्ट और 3 हजार एकड़ में इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर बनाया जा रहा है। एयरपोर्ट विकास योजना 3 चरणों में पूरी होगी, पहले चरण का काम पूरा हो चुका है।

प्रमुख खबरें

Delhi AQI: दिल्ली में फिर लौटा स्मॉग, वायु गुणवत्ता दोबारा ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंची; 355 AQI दर्ज

T20 International Cricket में दीप्ति शर्मा संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बनीं

IND W vs SL W : रेणुका और दीप्ति के बाद शेफाली भी चमकीं, भारत ने श्रीलंका को हराकर श्रृंखला जीती

Indigo Probe: इंडिगो उड़ान संकट की जांच करने वाली समिति ने DGCA को रिपोर्ट सौंपी