हरियाणा में फिर से ‘जुमला सम्राट’ साबित हुए प्रधानमंत्री: कांग्रेस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 09, 2018

नई दिल्ली। कांग्रेस ने हरियाणा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के बाद उन पर कटाक्ष किया और आरोप लगाया कि मोदी एक बार फिर से ‘जुमला सम्राट’ साबित हुए हैं।पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि हरियाणा की जनता आगामी चुनावों में भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है। ।उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘ मोदी जी, फिर जुमला सम्राट साबित हुए। सांपला(हरियाणा) के भाषण में झोला ख़ाली। बने ठन-ठन गोपाल।’’

 

सुरजेवाला ने कहा, ‘‘सोनीपत की रेल कोच फ़ैक्टरी बनी कोच मरम्मत फ़ैक्टरी। पत्थर रखने में 53 महीने लग गए। बिनोला(गुड़गाँव) की डिफ़ेन्स यूनिवर्सिटी या मानेठी(रेवाड़ी) के एम्स की बात। बातें अनेक,काम की बात एक नहीं।’’ उन्होंने यह भी दावा किया कि प्रधानमंत्री की रैली फ्लॉप साबित हुई। 

 

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सांपला में आयोजित रैली में हरियाणा के लोगों को रेल कोच फैक्ट्री की सौगात दी। सोनीपत जिले के बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में जिस रेल कोच फैक्ट्री की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आधारशिला रखी है वह 161 एकड़ जमीन में 500 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित की जाएगी। 

 

प्रमुख खबरें

केजरीवाल जैसा यू-टर्न लेने वाला आदमी नहीं देखा, Delhi में बोले Amit Shah, भारत से ज्यादा राहुल के पाकिस्तान में समर्थक

इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत ने किया 1 दिन के राजकीय शोक का ऐलान, जयशंकर ने कहा ईरान के साथ खड़ा है देश

New Delhi Lok Sabha Seat: बांसुरी स्वराज के लिए जेपी नड्डा ने किया रोडशो, केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना

पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर खत्म होगा रेल रोको आंदोलन, रेलवे ट्रैक को खाली करेंगे किसान