क्रिसमस कार्यक्रमों को बाधित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए निर्देश दें मोदी : चिदंबरम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 27, 2021

नयी दिल्ली|  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने हरियाणा और असम में क्रिसमस के कार्यक्रमों में उपद्रवियों द्वारा बाधा डालने को लेकर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया।

चिदंबरम ने कहा कि प्रधानमंत्री को उपदेश देने के बजाए भाजप सरकारों को इन घटनाओं में शामिल लोगों की पहचान करने और उन्हें कानून के कटघरे में लाने का निर्देश देना चाहिए।

पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि जिस दिन प्रधानमंत्री ने लोगों से ईसा मसीह की शिक्षाओं को याद करने का आह्वान किया, उस दिन उपद्रवियों ने हरियाणा के एक निजी स्कूल में क्रिसमस कार्यक्रम को बाधित किया। चिदंबरम ने कहा, “कौन हैं ये उपद्रवी? रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्होंने जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे लगाए।

अगले दिन, असम में एक चर्च में प्रार्थना बाधित की गई।” उन्होंने कहा, “उपदेश देने के बजाय, प्रधानमंत्री को हरियाणा और असम की भाजपा सरकारों को उपद्रवियों की पहचान करने और उन्हें कानून के कटघरे में लाने का निर्देश देना चाहिए।’

चिदंबरम ने कहा कि प्रधानमंत्री को हिंदुत्व ब्रिगेड को ईसा मसीह की शिक्षाओं को पढ़ने का उपदेश देना चाहिए।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana