प्रधानमंत्री ने भारत और जापान के बीच गहरे होते संबंधों का स्वागत किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 20, 2018

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और टोक्यो के बीच गहराती विशेष रणनीतिक तथा वैश्विक साझेदारी का आज स्वागत किया और कहा कि वह इस वर्ष के अंत में अपनी जापान यात्रा को लेकर आशान्वित हैं। उन्होंने यह भी कहा कि रक्षा सहयोग भारत और जापान के बीच संबंधों का एक मजबूत आधार है।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया कि मोदी ने जापान के रक्षा मंत्री इत्सुनोरी ओनोडेरा से यहां मुलाकात के दौरान यह बात कही। मोदी ने जापान के साथ अपने लंबे संबंधों को, जो उनके प्रधानमंत्री बनने से पहले से कायम हैं, उन्हें याद किया। मोदी ने दोनों देशों के बीच विभिन्न रक्षा संवाद तंत्र की मजबूती का और भारत तथा जापान के सैन्य बलों के बीच बढ़ते संपर्क का स्वागत किया।

 

प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के बीच रक्षा तकनीक सहयोग पर प्रगति की भी सराहना की। उन्होंने जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे के पिछले वर्ष भारत के सफल दौरे को याद करते हुए कहा कि वह इस वर्ष के अंत में जापान दौरे को लेकर उत्साहित हैं।

प्रमुख खबरें

महान फुटबॉलर माराडोना की गोल्डन बॉल ट्रॉफी की नीलामी, 1986 वर्ल्ड कप में मिली थी

गर्मियों मे किसी वरदान से कम नहीं प्याज, होंगे कई अनगिनत फायदे, डाइट में करें शामिल

Uttarakhand forest fire: उत्तराखंड में डराने लगे सुलगते जंगल, 11 जिले प्रभावित, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

Haryana: डैमेज कंट्रोल में जुटे मनोहर लाल खट्टर, कहा- हमारे संपर्क में कई विधायक, अनिल विज का कंग्रेस पर निशाना