असम की धरती पर मोदी गारंटी लेकर आया हूं, नलबाड़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए बोले प्रधानमंत्री, पूरा देश कह रहा- 4 जून को 400 पार

By अभिनय आकाश | Apr 17, 2024

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस ने 2024 लोकसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार के आखिरी दिन 17 अप्रैल को आक्रामक प्रचार जारी रखा। लोकसभा चुनाव का पहला चरण 19 अप्रैल को होने वाला है और शुक्रवार को मतदान के लिए निर्धारित सभी राज्यों में रैलियों और रोड शो के लिए देश के शीर्ष नेताओं की पूरी सूची है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो चुनावी रैलियां करने का प्रोग्राम है। इसमें से सबसे पहले पीएम मोदी ने असम के नलबाड़ी में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2014 में मोदी आपके बीच एक उम्मीद लेकर आया था। 2019 में मोदी एक विश्वास लेकर आया और 2024 में जब मोदी असम की धरती पर आया है तब मोदी गारंटी लेकर आया है। मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी है। 

इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi और Akhilesh Yadav ने मिलकर बोला PM Modi पर हमला, कहा- बीजेपी 150 सीटों का आंकड़ा पार नहीं करने जा रही

पीएम मोदी ने कहा कि यहां आप सभी का प्यार, उत्साह और भव्य उपस्थिति स्पष्ट रूप से व्यक्त करती है कि 4 जून को क्या होने वाला है! तभी तो लोग कहते हैं, "4 जून, 400 पार"! फिर एक बार, मोदी सरकार! आज रामनवमी का ऐतिहासिक अवसर है। 500 वर्षों के इंतजार के बाद भगवान राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं। अभी कुछ मिनटों के बाद प्रभु राम का सूर्य तिलक करके, उनका जन्मोत्सव अयोध्या की पवित्र नगरी में, राम मंदिर में मनाया जाएगा।


प्रमुख खबरें

Soro Assembly 2024: सोरो विधानसभा सीट पर BJD लगाएगी जीत की हैट्रिक या भाजपा बदलेगी गेम

JEE Advanced 2024: जेईई एडवांस का एडमिट कार्ड जारी हुआ, इस तरह से करें डाउनलोड

जियो के ग्राहक हैं तो ऐसे उठाएं फ्री डाटा का मजा

AI को लेकर नारायण मूर्ति ने दिया बड़ा बयान, खुद बताया असल में खतरनाक है या नहीं