कुणाल कामरा के खिलाफ जल्द शुरू होगी विशेषाधिकार हनन की कार्यवाही

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 14, 2025

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को निशाना बनाने वाले गीत को लेकर ‘स्टैंड-अप कॉमेडियन’ कुणाल कामरा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की कार्यवाही जल्द शुरू होगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

भाजपा विधायक प्रवीण दारेकर ने मार्च में बजट सत्र के दौरान राज्य विधान परिषद में कामरा और शिवसेना (उबाठा) की प्रवक्ता सुषमा अंधारे के खिलाफ नोटिस पेश किया था।

विधानसभा सचिव जितेंद्र भोले ने कहा, ‘‘विधान परिषद के अध्यक्ष राम शिंदे ने भाजपा एमएलसी प्रसाद लाड की अध्यक्षता वाली विशेषाधिकार समिति को नोटिस भेज दिया है।’’

संपर्क करने पर लाड ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उनके नेतृत्व वाली समिति ने विशेषाधिकार हनन नोटिस पर चर्चा करने के लिए बैठक की और उन्होंने कामरा व अंधारे को नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

नेताओं और मशहूर हस्तियों के बारे में अपनी बेबाक ‘स्टैंड-अप कॉमेडी’ के लिए मशहूर कामरा ने मार्च में शिवसेना प्रमुख शिंदे पर निशाना साधते हुए एक गीत गाया था, जिसके बाद कामरा के खिलाफ शिंदे समर्थकों का गुस्सा फूट पड़ा था।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील