Heads of State Trailer । प्रियंका चोपड़ा के दमदार एक्शन के आगे फीके पड़े हॉलीवुड के नामी सितारें

By एकता | Apr 25, 2025

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की अगली एक्शन फिल्म 'हेड्स ऑफ स्टेट' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में प्रियंका हॉलीवुड के दो मशहूर एक्टर जॉन सीना और इदरीस एल्बा के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आ रही हैं। फिल्म के ट्रेलर में एक्ट्रेस के दमदार एक्शन की झलक देखने को मिल रही है। ऐसे में उनके फैंस फिल्म देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि हेड्स ऑफ स्टेट 27 जुलाई को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।


हेड्स ऑफ स्टेट के ट्रेलर की शुरुआत अमेरिकी राष्ट्रपति (जॉन सीना द्वारा अभिनीत) और यूके के प्रधानमंत्री (इदरीस एल्बा द्वारा अभिनीत) की मुलाकात से होती है। एक बड़ी साजिश के तहत दोनों की फ्लाइट पर बीच हवा में हमला होता है, जिसमें वे बच जाते हैं।


फिर फ्रेम में प्रियंका की एंट्री होती है, जो फिल्म में MI6 एजेंट की भूमिका निभा रही हैं। प्रियंका का काम दोनों नेताओं को सुरक्षित जगह पर पहुंचाना है। जबरदस्त एक्शन के साथ एक्ट्रेस अपने रास्ते में आने वाले हर खतरे को खत्म करती नजर आती हैं।



इसे भी पढ़ें: Kristen Stewart ने ईस्टर पर एक निजी समारोह में गर्लफ्रेंड Dylan Meyer से शादी की


हेड्स ऑफ स्टेट में पैडी कॉन्सिडाइन, स्टीफन रूट, कार्ला गुगिनो, जैक क्वैड और सारा नाइल्स भी हैं और इसका निर्देशन इल्या नाइशुलर ने किया है।

प्रमुख खबरें

मुखर्जी, उपाध्याय और अटल के दृष्टिकोण को आगे बढ़ा रहे प्रधानमंत्री मोदी : Yogi Adityanath

अमेरिकी रिपोर्ट पर ड्रैगन का गुस्सा: चीन ने भारत-पाक सहयोग पर पेंटागन के दावों को अफवाह बताया

Gujarat Government ने नवीकरणीय ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन पर नीतियां जारी कीं

Punjab के मलेरकोटला में एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने जहर खाकर आत्महत्या की