प्रियंका चोपड़ा बनेंगी टिफ 2017 की गेस्ट ऑफ ऑनर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 21, 2017

लॉस एंजिलिस। प्रियंका चोपड़ा छह सितंबर को टोरंटो फिल्म फेस्टिवल के वार्षिक समारोह में गेस्ट ऑफ ऑनर होंगी। हॉलीवुड रिपोर्टर के अनुसार ‘‘क्वांटिको’’ की अभिनेत्री को टिफ बेल लाइटबॉक्स में सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन मुख्य समारोह के एक दिन पूर्व होता है। इस समारोह में प्रियंका टिफ के आर्टिस्ट डायरेक्टर कैमरून बेइली के साथ बातचीत करेंगी। माना जा रहा है कि यहां वह हॉलीवुड आने से पहले बॉलीवुड में अपने करियर के बारे में बातचीत करेंगी। 

 

प्रियंका की हालिया रिलीज फिल्म बेवॉच है जिसमें उनके साथ डी जानसन और जाक एफ्रान ने अभिनय किया है। यह समारोह सात से 17 सितंबर तक चलेगा।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील