By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 19, 2020
नयी दिल्ली। प्रियंका गांधी वाड्रा को जल्द ही राज्यसभा भेजे जाने की अटकलों के बीच पार्टी महासचिव अविनाश पांडे ने कहा है कि प्रियंका संसद के ऊपरी सदन का सदस्य बनने की पूरी हकदार हैं। पांडे ने कहा कि हर राज्य में कांग्रेसजन की यह भावना है, लेकिन पार्टी में अभी कोई चर्चा नहीं हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘हर कांग्रेसी की इच्छा है कि प्रियंका गांधी राज्यसभा की सदस्य बननी चाहिए। वह पार्टी की निर्विवाद नेता हैं और कोई भी राज्य इकाई उन्हें राज्यसभा भेजना चाहेगी।’’
कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी पांडे ने यह भी कहा कि अगर कहा जाएगा तो राजस्थान से प्रियंका गांधी के नाम की निश्चित तौर पर अनुशंसा की जाएगी। इन दिनों लगातार ऐसी अटकलें हैं कि प्रियंका को जल्द ही राज्यसभा के लिए किसी राज्य से पार्टी का उम्मीदवार बनाया जा सकता है। इस बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘‘हम अटकलों पर आधारित सवालों का जवाब नहीं देते।’’