प्रियंका का BJP पर प्रहार, मोदी सरकार में 5 सालों में काम नहीं सिर्फ हुआ प्रचार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 13, 2019

रतलाम। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इस सरकार में पांच सालों से सिर्फ प्रचार ही चल रहा है, काम नहीं हो रहा है। रतलाम लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के लिए चुनाव प्रचार करने यहां आई प्रियंका ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हमारे देश में 2014 से 2019 तक एक अजीब सा सिलसिला जारी है। पूरे पांच सालों से (मोदी सरकार में) सिर्फ प्रचार ही चल रहा है, काम नहीं हो रहा है।’’

इसे भी पढ़ें: मोदी ने जब पैंट पहनना नहीं सीखा था, तब नेहरू-इंदिरा ने इस देश की फौज बनाई थी: कमलनाथ

उन्होंने कहा, ‘‘जब भी आप टीवी चलाएंगे या अखबार देखेंगे तो आपके सामने बड़े-बड़े प्रचार किये जाएंगे। आपको ऐसा लगेगा कि देश में पिछले पांच सालों से इतना काम हो गया कि 70 सालों से इतना काम नहीं हुआ। लेकिन जितना प्रचार आप देखते हैं, इश्तिहार आप देखते हैं, उसमें प्रधानमंत्रीजी की बड़ी-बड़ी तस्वीरें होती हैं। बड़े बड़े ऐलान होते हैं।’’ प्रियंका ने कहा, ‘‘मोदी आपके बीच भाषण देने आते हैं। लेकिन अपने ही संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पांच सालों के अंदर उन्हें पांच मिनट का समय नहीं मिला कि वो एक भी गरीब के घर, एक भी किसान के घर जायें और उनसे यह पूछें कि उनका हाल-चाल क्या है?’’ उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण कानून इन्होंने नष्ट किया है। जिस प्रदेश में भाजपा का शासन है वहां भूमि अधिग्रहण कानून को तोड़ा गया।’’

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला