संविदा व्यवस्था को लेकर प्रियंका का योगी सरकार पर निशाना, कहा- युवाओं के दर्द को बढ़ाने की ला रही योजना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 15, 2020

नयी दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में समूह ख और ग की नौकरियों के लिए संविदा के आधार पर भर्ती किए जाने के प्रस्ताव को लेकर मंगलवार को प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि सरकार युवाओं के दर्द बढ़ाने की योजना ला रही है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘संविदा का मतलब नौकरियों से सम्मान विदा। 5 साल की संविदा का मतलब युवा अपमान कानून। माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने पहले भी इस तरह के कानून पर अपनी तीखी टिप्पणी की है।’’ 

इसे भी पढ़ें: SSC की परीक्षा तय अवधि में कराने की मांग कर रहे युवाओं को सुने सरकार: प्रियंका

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका ने कहा, ‘‘इस व्यवस्था को लाने का उद्देश्य क्या है? सरकार युवाओं के दर्द पर मरहम न लगाकर दर्द बढ़ाने की योजना ला रही है।’’ खबरों में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार के नए प्रस्ताव के अनुसार, प्रदेश में समूह ख और ग की नई भर्तियां अब संविदा के आधार पर होंगी, जिन्हें 5 वर्ष में हुए मूल्यांकन के आधार पर नियमित किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

Hyderabad Famous Temple: तेलंगाना का अद्भुत वेंकटेश्वर मंदिर, 12 फुट की भव्य प्रतिमा और वास्तुकला का संगम

भारत के Halal Certification को Oman की मंजूरी, आस्था का धंधा करने वालों का खेल होगा खत्म

69 की उम्र में विदा हुए मलयालम फिल्म के दिग्गज कलाकार श्रीनिवासन! अभिनेता-निर्देशक का लंबी बीमारी के बाद निधन, भावुक हुआ इंडस्ट्री

सेकुलरवाद का बहाना, वोटरों पर निशाना