अयोध्या में देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़, निजी अतिथि गृह के मालिक समेत तीन गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 20, 2025

अयोध्या पुलिस ने शहर में देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़ कर एक निजी अतिथि गृह के मालिक गणेश अग्रवाल और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान 11 लड़कियों को भी पकड़ा गया। अयोध्या के पुलिस क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार की मध्यरात्रि को पुलिस टीम अतिथि गृह पहुंची, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। उन्होंने कहा कि कमरों में मौजूद लड़कियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन बाहर तैनात महिला पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया और सभी को थाने लाया गया।

सिंह के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में पता चला कि गणेश अग्रवाल ने इन लड़कियों को बिहार और गोरखपुर से लाया था। उन्होंने बताया कि प्रासंगिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रवाल और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

प्रमुख खबरें

Apple की Obsolete लिस्ट अपडेट: 7 साल पुराने मॉडल को कंपनी ने छोड़ा, अब नहीं मिलेगी सर्विस

नागरिक उड्डयन मंत्रालय का एक्शन: Indigo के संकट पर तत्काल उपाय, विमानन कंपनी ने पूर्ण रिफंड की पेशकश की

पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा बंद: हफ्तों से फंसे ट्रक, संतरे का निर्यात ठप्प, छोटे कारोबारियों पर मंडरा रहा खतरा

Kudankulam में बन रहा Indias Largest Nuclear Power Plant, भारत–रूस रणनीतिक सहयोग का प्रतीक