CAA पर दिल्ली से लेकर अलीगढ़ तक हिंसा, मौजपुर में पत्थरबाजी, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

By अभिनय आकाश | Feb 23, 2020

नयी दिल्ली। संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ रातभर चले प्रदर्शन के बाद रविवार को जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए गए थे। इस प्रदर्शन में करीब 500 लोग पहुंचे, जिनमें से अधिकतर महिलाएं थीं। महिलाओं के हाथ में तिरंगा था और वे ‘आजादी’ के नारे लगा रही थीं। वहीं मौजपुर में पत्थरबाजी की खबर भी आई है। पुलिस भी मौके पर मौजूद थी और उसने भीड़ को हटाने का काम किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे हैं। जाफराबाद में सीएए के खिलाफ शुरू हुए प्रदर्शन के विरोध में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा अपने समर्थकों के साथ सड़क पर उतर आए हैं। बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा है कि जाफराबाद प्रदर्शन के जवाब में वो अपने समर्थकों के साथ सीएए के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं यूपी के अलीगढ़ के ऊपरकोट में एनआरसी, सीएए के विरोध में प्रदर्शन हुआ है। वहीं शाहजमाल इलाके में हालात बेकाबू हो गए हैं। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी युवकों ने तुर्कमान गेट के पास एक धार्मिक स्थल पर पत्थरबाजी कर दी, जिसके बाद से हालात तनावपूर्ण हो गए। 

इसे भी पढ़ें: जामिया हिंसा: दिल्ली पुलिस ने दाखिल किया आरोपपत्र, शरजील पर उकसाने का आरोप

उन्होंने कहा कि वे तब तक नहीं हटेंगी जब तक केन्द्र सीएए को वापस नहीं ले लेता। उन्होंने सीलमपुर को मौजपुर और यमुना विहार से जोड़ने वाली संड़क संख्या 66 को जाम कर दिया। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने ट्वीट किया, ‘‘जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए गए हैं। इन स्टेशनों पर ट्रेन नहीं रुकेगी।’’

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील