ढाई लाख ग्राम पंचायतों में जन सेवा केंद्र साल के अंत तक: रवि शंकर प्रसाद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 15, 2018

नयी दिल्ली। जन सेवा केंद्रों (सीएससी) के नेटवर्क का विस्तार इस साल के अंत तक ढाई लाख ग्राम पंचायतों तक किया जाएगा। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने आज यह जानकारी दी। फिलहाल यह प्लेटफार्म 1.9 लाख ग्राम पंचायतों में उपलब्ध है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये विभिन्न डिजिटल इंडिया पहलों के लाभार्थियों तथा ग्राम स्तर के उद्यमियों के साथ बातचीत का जिक्र करते हुए प्रसाद ने कहा कि सरकार की डिजिटल पहल सशक्तीकरण और उम्मीद का अभियान बन चुकी है। मंत्री ने कहा कि डिजिटल इंडिया एक जन अभियान बन चुकी है और प्रधानमंत्री की आज की बातचीत से यह तथ्य सामने आता है। 

उन्होंने कहा कि सीएससी नेटवर्क ने ग्राम स्तर के उद्यमियों में उद्यमशीलता और उनके भरोसे को बढ़ाया है। इससे सेवाओं की डिजिटल आपूर्ति आम आदमी के द्वार तक पहुंची है। सीएससी नेटवर्क का इस्तेमाल विभिन्न इलेक्ट्रानिक सेवाओं की आपूर्ति को किया जाता है। प्रसाद ने कहा कि जनधन-आधार-मोबाइल (जैम) की वजह से 90,000 करोड़ रुपये की बचत हुई है। मंत्री ने कहा कि इस साल के अंत तक सीएससी का विस्तार ढाई लाख ग्राम पंचायतों तक किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

कैमरा और मैं (व्यंग्य)

लोगों का भरोसा उठ जाएगा, शिक्षक भर्ती घोटाले में चीफ जस्टिस ने लगाई बंगाल सरकार को फटकार

HD Kumaraswamy on Sex Scandal | कुमारस्वामी ने Prajwal Revanna के ‘सेक्स स्कैंडल’ मामले में साजिश का संदेह जताया, कहा- 25,000 पेन ड्राइव बांटी गईं

Lok Sabha Election । कर्नाटक में 14 सीट पर दोपहर तीन बजे तक 54.20 प्रतिशत मतदान