Pulwama Attack Anniversary: राहुल ने पूछे सवाल, हमले से किसे फायदा हुआ, जांच का क्या हुआ?

By अंकित सिंह | Feb 14, 2020

पुलवामा हमले की पहली बरसी पर आज देश अपने अमर शहीदों को याद कर रहा है। लेकिन आज ही राजनीतिक दलों ने इस हमले को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। पुलवामा हमले को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार से 3 सवाल पूछे हैं। नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने पूछा कि अभी तक पुलवामा हमले की जांच का क्या हुआ? इस हमले से किसे फायदा हुआ? और सुरक्षा में हुई चूक के लिए मोदी सरकार में किसकी जवाबदेही तय हुई?

हालांकि सवालों से पहले राहुल गांधी ने 40 सीआरपीएफ जवानों की शहादत को याद किया। आपको बता दें कि पिछले साल 14 फरवरी को पाकिस्तान की नापाक हरकतों की वजह से हमने अपने 40 सीआरपीएफ जवानों को खो दिया था। आज पहली बरसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह के अलावा कई बड़े मंत्री, नेता और हस्तियों ने अपने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है।

प्रमुख खबरें

नेताजी की अंतरात्मा (व्यंग्य)

Uttarakhand । सोशल मीडिया ‘रील’ बना रही छात्रा की रेलगाड़ी से टकराकर मौत

ओडिशा के मुख्यमंत्री पटनायक ने कांटाबांजी विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया

Esha Deol ने 44वीं शादी की सालगिरह पर Hema Malini और Dharmendra की अनदेखी तस्वीर साझा की