पंजाब : खेतों में पराली जलाने की 351 नई घटनाएं, कुल संख्या 3284 पहुंची

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 07, 2025

पंजाब में बृहस्पतिवार को खेतों में पराली जलाने की 351 घटनाएं हुईं, जिससे 15 सितंबर से अब तक कुल 3,284 घटनाएं हो चुकी हैं। यह जानकारी आधिकारिक आंकड़ों से मिली।

पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, संगरूर, तरनतारन, फिरोजपुर, अमृतसर और बठिंडा जिलों में फसल अवशेष जलाने के सबसे अधिक मामले सामने आए।

आंकड़ों के अनुसार, राज्य में 29 अक्टूबर तक पराली जलाने की 1216 घटनाएं दर्ज की गई थीं, जिनमें 2068 की वृद्धि हुई है। राज्य में 2022 में 49,922, 2021 में 71,304, 2020 में 76,590, 2019 में 55,210 और 2018 में 50,590 पराली जलाने की घटनाएं दर्ज की गईं, जिनमें संगरूर, बठिंडा और अमृतसर सहित कई जिलों में बड़ी संख्या में पराली जलाने की घटनाएं दर्ज की गईं।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई