पंजाब एंड सिंध बैंक को चालू वित्त वर्ष में 1,100 करोड़ रुपये के मुनाफे की उम्मीद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 21, 2022

सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब एंड सिंध बैंक (पीएंडएसबी) को चालू वित्त वर्ष में करीब 1,100 करोड़ रुपये के मुनाफे की उम्मीद है। डूबे कर्ज के समाधान की वजह से बैंक अच्छा लाभ कमाने की उम्मीद कर रहा है। पीएंडएसबी के प्रबंध निदेशक स्वरूप कुमार साहा ने पीटीआई-से कहा कि बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिए 2,000 करोड़ रुपये के डूबे कर्ज (एनपीए) के समाधान का लक्ष्य दिया था। उन्होंने कहा कि इसमें से 700 करोड़ रुपये की वसूली पहले ही हो चुकी है।

साहा ने कहा कि कुछ बड़े मसलन सिन्टेक्स इंडस्ट्रीज और मीनाक्षी एनर्जी के समाधान आगामी तिमाही में हो सकता है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा आईएलएंडएफएस समूह के कुछ खातों का भी चालू वित्त वर्ष में समाधान होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि वसूली बेहतर होने की वजह से हम 2022-23 में 1,100 से 1,200 करोड़ रुपये के मुनाफे की उम्मीद कर रहे हैं। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में बैंक ने 483 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। एक साल पहले समान अवधि में यह 392 करोड़ रुपये रहा था। बैंक को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था लेकिन यह इससे उबरने में कामयाब रहा। बीते वित्त वर्ष 2021-22 में बैंक ने 1,039 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था, जो इसके 114 साल के इतिहास में सबसे ज्यादा है।

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला