सिद्धू का नहीं स्वीकार किया गया इस्तीफा, CM चन्नी ने कैबिनेट बैठक बुलाई

By निधि अविनाश | Sep 29, 2021

नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब कांग्रेस के प्रधान पद से इस्तीफा देने के बाद से राजनीति अटकलें और तेज हो गई है। वहीं पार्टी सिद्धू को मनाने में भी लगी हुई है। इस्तीफे के बाद सिद्धू फिलहाल अपने पटियाला निवास पर हैं। एक खबर के मुताबिक, नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे को हाईकमान ने अभी तक मंजूर नहीं किया है और राज्य स्तर पर उन्हें मनाने की कोशिश की जा रही है। इन्हीं सब के बीच पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी ने बुधवार सुबह 10:30 बजे आपातकालीन बैठक बुलाई है जिसमें सिद्धू को मनाने को लेकर चर्चा हो सकती है। 

 

सिद्धू ने क्यो दिया इस्तीफा

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिद्धू कुछ नियुक्तियों से खुश नहीं थे। जिसके बाद उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। सूत्रों ने कहा कि राणा रणजीत सिंह को लेकर नाराज थे और उनके हिसाब से मंत्रिमंडल में कुछ लोगों को स्थान भी नहीं मिला था। जिसे इस इस्तीफे की बड़ी वजह बताई जा रही है।

प्रमुख खबरें

Laddu Gopal and Radha Rani: घर में हैं लड्डू गोपाल तो राधा रानी को विराजमान करने से पहले जान लें ये जरूरी नियम

Health Tips: बच्चों में दिख रहे ये लक्षण तो हो जाएं सतर्क, हो सकता है ल्यूकेमिया का संकेत

आप को यकीन है कि शीर्ष अदालत केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने की अनुमति देगी:भारद्वाज

America: बाइडन ने प्यूर्टो रिको में डेमोक्रेटिक पार्टी का प्राइमरी चुनाव जीता