सीएम अरविंद केजरीवाल ने AAP चुनाव जीतने पर पंजाब में मुफ्त बिजली देने का किया वादा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 28, 2021

चंडीगढ़।आम आदमी पार्टी (आप) ने कांग्रेस नीत पंजाब सरकार पर पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को राज्य में संवाददाता सम्मेलन आयोजित करने की अनुमति नहीं देने का सोमवार को आरोप लगाया। वहीं सूबे के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने इस आरोपों से इनकार किया है। दरअसल केजरीवाल का मंगलवार को यानी कल चंडीगढ़ आने का कार्यक्रम है और इस दौरान वह घोषणा करना चाहते हैं कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो सरकार लोगों को ‘‘मुफ्त बिजली’’ देगी। आप ने यहां पंजाब भवन में संवाददाता सम्मेलन करने की योजना बनाई है।

इसे भी पढ़ें: एंटीलिया मामला : प्रदीप शर्मा 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया

सिंह ने आप के इन आरोपों से इनकार किया और कहा कि राज्य सरकार केजरीवाल को संवाददाता सम्मेलन करने से क्यों रोकेगी, जबकि उन्हें कुछ दिन पहले ही पार्टी का कार्यक्रम आयोजित करने की मंजूरी दी गई थी। उनका इशारा पंजाब के पूर्व पुलिस महानिरीक्षक कुंवर विजय प्रताप सिंह को पार्टी में शामिल करने के लिए 21जून को हुई केजरीवाल की अमृतसर यात्रा की ओर था। पंजाब के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार ने एक ट्वीट किया,‘‘ सरासर गलत। कुछ ही दिन पहले हमने अरविंद केजरीवाल को एक रैली को संबोधित करने दिया। तो फिर अब हम उन्हें संवाददाता सम्मेलन करने से क्यों रोकेंगे? अगर वे चाहें तो उनके लिए दोपहर के भोजन की भी व्यवस्था करके मुझे खुशी मिलेगी। आम आदमी पार्टी केवल नाटक करना चाहती है, फिर चाहे झूठ ही क्यों न बोलना हो : अमरिंदर सिंह।’’ इससे पहले आप के पंजाब मामलों के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने दावा किया था कि पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय ने पार्टी को पूर्व निर्धारित स्थान पर संवाददाता सम्मेलन आयोजित करने की इजाजत नहीं दी है।

इसे भी पढ़ें: देश में 24 घंटे में 46,148 नए कोरोना केस, 979 और लोगों की मौत

राघव ने ट्वीट किया,‘‘केजरीवाल सेकैप्टन अमरिंदर सिंह का डर इस हद तक पहुंच गया है कि उनके कार्यालय ने हमें पूर्व-निर्धारित स्थल पर संवाददाता सम्मेलन करने की अनुमति नहीं दी है। फिर भी अरविंद केजरीवाल कल चंडीगढ़ में एक बड़ी घोषणा करेंगे, जो कैप्टन और उनकी पार्टी को 440 वोल्ट का झटका देगी।’’ केजरीवाल ने एक ट्वीट करके चंडीगढ़ यात्रा के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने पंजाबी में ट्वीट किया,‘‘ दिल्ली में हम हर परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली मुहैया कराते हैं। महिलाएं बहुत खुश हैं। पंजाब की महिलाएं भी महंगाई से काफी नाराज हैं। आप सरकार पंजाब में भी मुफ्त बिजली देगी। कल मिलते हैं चंडीगढ़ में।’’ गौरतलब है कि पंजाब में अगले वर्ष विधासभा चुनाव होने हैं।

प्रमुख खबरें

राजीव गांधी के साथ पंजाब से आए थे, संभालते थे सोनिया का क्षेत्र, जाने कौन हैं KL Sharma जिन्हें कांग्रेस ने अमेठी से बनाया उम्मीदवार

इंग्लैंड क्रिकेट में शोक की लहर, युवा क्रिकेटर ने दुनिया को कहा अलविदा

Nargis- Raj Kapoor Love Story | नरगिस की खूबसूरती के दीवाने हो गये थे शादीशुदा राज कपूर, दोनों ने 9 साल तक किया एक दूसरे को डेट, फिर टूटा रिश्ता

Chhattisgarh : BSF जवानों की बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, 17 जवान घायल