पंजाब : अपहृत लड़के को 24 घंटे के भीतर छुड़ाया गया, अपहरणकर्ता मुठभेड़ में मारा गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 14, 2025

पंजाब के लुधियाना में एक करोड़ रुपये की फिरौती के लिए घर के बाहर से अपहरण किए गए सात वर्षीय लड़के को 24 घंटे के भीतर मुक्त करा लिया गया, जबकि पुलिस के साथ मुठभेड़ में मुख्य आरोपी मारा गया।

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि पटियाला जिले में हुई मुठभेड़में तीन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए तथा दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम करीब छह बजे लुधियाना के खन्ना के सीहन दाउद गांव में भवकीरत सिंह को दो मोटरसाइकिल सवार अपहरणकर्ताओं ने उस समय अगवा कर लिया जब वह अपने घर के बाहर खेल रहा था। लड़के के दादा गुरजंत सिंह ने पुलिस को अपहरण की सूचना दी।

पुलिस उप महानिरीक्षक (पटियाला रेंज) मनदीप सिंह सिद्धू ने कहा कि अपहरणकर्ताओं का पता लगाने और बच्चे को बचाने के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गईं। पत्रकारों से बात करते हुए सिद्धू ने कहा कि अपहरणकर्ताओं को अपहरण के बाद पहली बार मलेरकोटला में देखा गया था।

उन्होंने बताया कि मामले की विस्तृत जांच में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और उनसे पूछताछ से मामले में महत्वपूर्ण सुराग मिले। पुलिस ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान और पुलिस महानिदेशक गौरव यादव व्यक्तिगत रूप से मामले की निगरानी कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने लड़के के परिवार से एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। डीआईजी ने बताया कि मुख्य आरोपी के पटियाला के नाभा में मंडोर गांव के पास होने का पता चला, जो एक एसयूवी कार में सवार था।

सिद्धू ने बताया कि आरोपियों ने पीछा कर रही पुलिस टीम पर गोलियां चलाईं, जिससे तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। जवाबी कार्रवाई में मुख्य आरोपी जसप्रीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई।

सिद्धू ने बताया कि एसयूवी की तलाशी लेने पर पुलिस टीम ने बच्चे को बरामद किया। उन्होंने बताया कि डीजीपी यादव ने पुलिस टीम को 10 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है, जिसमें खन्ना पुलिस, पटियाला पुलिस और मलेरकोटला पुलिस के कर्मी शामिल थे।

पुलिस के मुताबिक, जसप्रीत भी सीहन दाउद गांव का रहने वाला था, जहां से लड़के का अपहरण किया गया था। गिरफ्तार किए गए दो अन्य आरोपियों की पहचान हरप्रीत सिंह और रवि भिंडर के रूप में हुई है, जो मलेरकोटला जिले के अमरगढ़ इलाके के रहने वाले हैं। बाद में वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा भवकीरत के साथ उसके घर पहुंचे और उसे खन्ना में उसके माता-पिता को सौंप दिया।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील