IPL 2024: केकेआर के खिलाफ बेहतरीन जीत के बाद पंजाब के इस खिलाड़ी ने छोड़ा टीम का साथ, यहां जानें कारण

By Kusum | Apr 27, 2024

शुक्रवार को पंजाब ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। सैम करन की कप्तानी में पंजाब ने केकेआर को 8 विकेट से मात दी। इस जीत के बाद पंजाब किंग्स को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम का ऑलराउंडर खिलाड़ी सिकंदर रजा ने आईपीएल 2024 को बीच में ही छोड़ दिया है। रजा ने आईपीएल छोड़ने की वजह जिम्बाब्वे के लिए क्रिकेट खेलना बताई है। 


जिम्बाब्वे के लिए क्रिकेट खेलने की वजह से रजा ने आईपीएल 2024 को बीच में ही छोड़ दिया है। बता दें कि, जिम्बाब्वे की टीम बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी। जहां उसे बांग्लादेश के खिलाफ 3 मई से पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। जो आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी के लिए अहम भूमिका निभाएगी। 


वहीं आईपीएल 2024 में सिकंदर रजा ने महज दो ही मुकाबले खेले हैं। इन दो मुकाबलों में वह अपनी छाप छोड़ने में नाकामयाब रहे। इस सीजन में उन्होंने दो मुकाबलों में 21.50 की औसत से 43 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। 

प्रमुख खबरें

SRH vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 58 गेंदों में चेज किया 166 रनों का टारगेट, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बेहतरीन पारी

Aurangabad और Osmanabad का नाम बदलने पर अदालत के फैसले का मुख्यमंत्री Shinde ने किया स्वागत

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला