पंजाब नेशनल बैंक को दूसरी तिमाही में हुआ 4,532 करोड़ रुपये का घाटा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 02, 2018

नयी दिल्ली। घोटाला संकट से जूझ रहे पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 4,532.35 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक को 561 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। बैंक ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 14,205.31 करोड़ रुपये से गिरकर 14,035.88 करोड़ रुपये पर आ गयी।

बैंक का एकीकृत एनपीए इस दौरान 13.31 प्रतिशत से बढ़कर 17.16 प्रतिशत यानी 81,250.83 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस कारण आलोच्य तिमाही के दौरान बैंक का एनपीए के लिये प्रावधान पिछले वित्त वर्ष के 2,693.78 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,733.27 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बंबई शेयर बाजार में पीएनबी का शेयर 1.01 प्रतिशत गिरकर 73.50 रुपये पर रहा।

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir: श्रीनगर में लोगों का दिखा पुस्तक प्रेम, 700-800 साल पुरानी किताबों की हुई प्रदर्शनी

कभी रहा शिवसेना का गढ़, आज है AIMIM का मजबूत किला, दिलचस्प हुआ औरंगाबाद का सियासी खेल, उद्धव और शिंदे में आमने-सामने की लड़ाई

Congress ने पंजाब की 4 सीट पर घोषित किए उम्मीदवार, लुधियाना से अमरिंदर सिंह राजा वारिंग को दिया टिकट

Bihar: डिप्रेशन में हैं बीजेपी के लोग, तेजस्वी यादव का तंज- फ्लॉप हो चुकी है 400 की फिल्म