Punjab Police ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ तस्करी माड्यूल का भंडाफोड़ किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 15, 2025

पंजाब में मादक पदार्थ और आग्नेयास्त्र के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया। पंजाब पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि अमृतसर पुलिस के ‘काउंटर-इंटेलिजेंस’ प्रकोष्ठ ने आरोपियों के पास से चार किलो हेरोइन, एक पिस्तौल, पांच कारतूस और 3.90 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं।

यादव ने कहा, प्रारंभिक जांच में विदेशी स्थित आका लखविंदर सिंह और वर्तमान में केंद्रीय जेल में बंद सहयोगी दया सिंह के साथ आरोपियों के संबंधों का पता चला है। उन्होंने बताया कि अमृतसर में इस संबंध में स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

प्रमुख खबरें

Dehradun के सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र में इत्र कारखाना आग में जलकर राख

Kaushambi में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

Messi की दिल्ली यात्रा के मद्देनजर Delhi Police सतर्क, यातायात प्रतिबंध लगाए

Nepal के मनांग जिले में भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये