पंजाब पुलिस ने बठिंडा में 40 किलोग्राम हेरोइन जब्त की, छह तस्कर गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 09, 2025

पंजाब पुलिस ने बठिंडा में छह तस्करों के पास से 40 किलोग्राम हेरोइन बरामद होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया और इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह खेप पाकिस्तान के आकाओं द्वारा पंजाब में तस्करी के लिए पहुंचाई गई थी।

इससे पहले अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने पाकिस्तान स्थित तस्कर तनवीर शाह और कनाडा स्थित उनके आका जोबन कलेर द्वारा संचालित किए जा रहे गिरोह का पर्दाफाश किया था।

इसके बाद राजस्थान के बाड़मेर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास नौ तस्करों को गिरफ्तार किया गया था, जिनके पास पुलिस ने 60.302 किलोग्राम हेरोइन बरामद की थी।

बठिंडा मामले में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि श्री मुक्तसर साहिब के मलोट निवासी लखवीर सिंह उर्फ ​​लाखा (33), प्रभजोत सिंह (26), रणजोध सिंह (27), आकाश मरवाहा (21), रोहित कुमार (25) और गुरचरण सिंह उर्फ ​​गुरी (27) को गिरफ्तार किया गया है।

प्रमुख खबरें

NABARD Recruitment 2025: लाखों रुपये की सैलरी वाली नौकरी! बिना परीक्षा के होगा चयन, जल्द करें आवेदन

Hijab controversy: मायावती ने तोड़ी चुप्पी, घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, नीतीश कुमार को दी यह सलाह

भूलकर भी रात को इन लक्षणों को नजरअंदाज ना करें, कहीं आप डायबिटीज के शिकार तो नहीं!

80 साल पहले स्थापित वैश्विक व्यवस्था स्पष्ट रूप से बिखर रही, सिम्बायोसिस इंटरनेशनल के दीक्षांत समारोह में बोले जयशंकर