झांग को हराकर पीवी सिंधु फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 24, 2018

पेरिस। भारत की शीर्ष महिला शटलर पीवी सिंधु ने फ्रेंच ओपन के पहले दौर में मंगलवार को अमेरिका की बेइवान झांग को सीधे गेमों में शिकस्त दी। तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधु ने इसके साथ ही डेनमार्क ओपन के पहले दौर में इस अमेरिकी खिलाड़ी से मिली शिकस्त का बदला भी ले लिया। सिंधू ने गैरवरीय झांग को महज 34 मिनट में 21-17, 21-8 से मात दी। इस जीत के साथ उन्होंने झांग के खिलाफ हार-जीत का अपना रिकार्ड सुधारते हुए 3-3 कर लिया।

सिंधू ने शुरूआत से ही आक्रामक रूख अख्तियार किया और 7-4 की बढ़त कायम कर ली। उन्होंने इस बढ़त को 10-6 किया लेकिन झांग ने लगातार पांच अंक जुटाकर ब्रेक के समय स्कोर को 10-11 कर दिया। दोनों खिलाड़ियों के बीच 16 अंक तक काफी कड़ा मुकाबला हुआ लेकिन सिंधू ने खेल के स्तर को सुधारते हुए गेम को 21-17 से अपने नाम कर लिया। रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता खिलाड़ी ने दूसरे गेम में झांग को कोई मौका नहीं दिया और गेम को 21-8 से जीतकर दूसरे दौर में जगह पक्की की। 

 

पुरुष युगल में हालांकि भारत को निराशा हाथ लगी जहां अर्जुन एमआर और श्लोक रामचंद्रन की जोड़ी पहले दौर का मैच हारकर बाहर हो गयी। चीन के ली जुंहुई और लियु युनशेन की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 21-14, 21-17 से हराया।

 

प्रमुख खबरें

80 साल पहले स्थापित वैश्विक व्यवस्था स्पष्ट रूप से बिखर रही, सिम्बायोसिस इंटरनेशनल के दीक्षांत समारोह में बोले जयशंकर

असम में बोले PM Modi, ब्रह्मपुत्र की तरह डबल इंजन वाली सरकार के नेतृत्व में निर्बाध रूप से बह रही विकास की धारा

हादी के जनाजे में पहुंची कट्टरपंथियों की भीड़! आई चौंकाने वाली तस्वीर!

बांग्लादेश में पीट-पीटकर मार दिए गए हिंदू युवक के पिता ने तोड़ी चुप्पी