जानें R Ashwin कितनी संपत्ति के मालिक हैं, BCCI और IPL से की है मोटी कमाई

By Kusum | Aug 27, 2025

बुधावर को भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अचानक आईपीएल से संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया। अश्विन ने 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। अश्विन ने 2025 में उसी टीम के लिए अपना आखिरी मैच खेला। इस दौरान उन्होंने न केवल बेहतरीन गेंदबाजी और बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीता बल्कि अपनी कमाई के जरिए भी करोड़ों की संपत्ति बनाई। 


अश्विन ने आईपीएल से ढेर सारा पैसा कमाया। उन्होंने 2009 में वो चेन्नई सुपर किंग्स के साथ महज 12 लाख रुपये पर शुरुआत की थी लेकिन धीरे-धीरे उनकी फीस बढ़ती गई और 2011 में उनका कॉन्ट्रैक्ट 3.91 करोड़ का हुआ, 2014 में सीएसके ने उन्हें 7.5 करोड़ में रिटेन किया। 


इसके बाद 7.5 करोड़ में उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, 7.6 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का भी प्रतिनिधित्व किया। 2022 से 2024 तक 5 करोड़ की सैलरी में वे राजस्थान रॉयल्स के साथ रहे और अंत में 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा। इस पूरे सफर में अश्विन ने सिर्फ आईपीएल से ही लगभग 97.24 करोड़ रुपये कमाए।


इसके अलावा अश्विन ने अपने करियर में लंबे समय तक बीसीसीआई की ग्रेड ए कैटेगरी में रहे। वो सालाना 5 करोड़ की सैलरी पाते थे। इसके अलावा वो हर मैच में टेस्ट, वनडे और टी20 के लिए मैच फीस भी पाते थे। 

वहीं अश्विन ब्रांड एंडोर्समेंट्स भी अश्विन की कमाई का अहम हिस्सा रहे। उन्होंने कई बड़े ब्रांड्स के साथ काम किया। रिपोर्ट्स के अनुसार वह एक ब्रांड का प्रचार करने के लिए 4 से 5 करोड़ रुपये लेते हैं। 


अश्विन का खुद का यूट्यूब चैनल भी है। अश्विन के यूट्यूब पर लाखों में सब्सक्राइबर्स हैं, अश्विन यूट्यूब से भी अच्छी खासी कमाई करते हैं।  कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार आर अश्विन की कुल नेटवर्थ लगभग 150 करोड़ रुपये है।

प्रमुख खबरें

रूसी राष्ट्रपति पुतिन का विमान भारत जाते समय दुनिया का सबसे ज़्यादा ट्रैक किया जाने वाला विमान था

Shikhar Dhawan Birthday: वो गब्बर जिसने टेस्ट डेब्यू में मचाया था तहलका, जानें शिखर धवन के करियर के अनसुने किस्से

Parliament Winter Session Day 5 Live Updates: लोकसभा में स्वास्थ्य, राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक पर आगे विचार और पारित करने की कार्यवाही शुरू

छत्तीसगढ़ : हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती