अंतरजातीय विवाहों से जातिवाद खत्म हो सकता है: अठावले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 08, 2016

भोपाल। देश में दलितों के खिलाफ अत्याचार की हाल की घटनाओं के लिए जातिवाद पर दोषारोपण करते हुए केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि अंतरजातीय विवाहों को समाज की बेहतर एकता के लिए प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए। सामाजिक न्याय राज्य मंत्री और आरपीआई (ए) नेता ने रविवार को कहा, ‘‘मेरा मानना है कि सरकार को जाति के बाहर शादी करने वाले जोड़ों को धन देकर प्रोत्साहित करना चाहिए।’’

 

महाराष्ट्र के जाने-माने दलित नेता अठावले ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘केंद्र सरकार की अंतरजातीय प्रोत्साहन राशि को मौजूदा 2.50 लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर देना चाहिए। मैं इस मुद्दे को उठाने जा रहा हूं।’’ उन्होंने कहा कि सबसे अधिक अंतरजातीय विवाह वाले जिलों को अनुदान के जरिए 10 करोड़ रुपये दिए जाने चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘दलितों पर हालिया हमलों का राजनीतिकरण बंद होना चाहिए बल्कि जातिवाद को खत्म करने पर जोर होना चाहिए। मैं जोरदार तरीके से महसूस करता हूं कि जातिवाद का जवाब अंतरजातीय विवाह है, जो दलितों के खिलाफ हालिया हिंसा का कारण था।’’

 

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील