राधाकिशन दमानी देश के शीर्ष अरबपतियों की सूची में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 22, 2017

एवेन्यू सुपरमार्ट्स की शेयर बाजार में धमाकेदार शुरुआत से कंपनी के संस्थापक राधाकिशन दमानी देश के सबसे धनी 20 हस्तियों की सूची में शामिल हो गए हैं। उनकी कंपनी देश में डीमर्ट खुदरा श्रृंखला का संचालन करती है। कंपनी के शेयर मंगलवार को शेयर बाजार में 114 प्रतिशत से भी अधिक चढ़कर दर्ज हुए। इससे दमानी के शेयरों का मूल्य 5.1 अरब डालर से भी अधिक है। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से वे अब वे देश की सबसे धनी हस्तियों की सूची में 16वें स्थान पर आ गए हैं।

 

इस लिहाज से वे अनिल अंबानी, राहुल बजाज, अजय पिरामल व कलानिधि मारन से भी आगे निकल गए हैं। फोर्ब्स पत्रिका के आंकड़ों के अनुसार मुकेश अंबानी 27.6 अरब डालर निवल संपत्ति के साथ सबसे धनी बने हुए हैं। उल्लेखनीय है कि दमानी इससे पहले कम ही चर्चा में आए हैं। बल्कि उन्हें सही शेयर चुनने वाले ब्रोकर के रूप में ही जाना जाता रहा है। बाजार में उन्हें प्रमुख निवेशक राकेश झुनझुनवाला का पोषक माना जाता है। उन्हें भारत का वारेन वफे भी कहा जाता है। कंपनी का शेयर मंगलवार को 299 रपये के आईपीओ मूल्य से 114.29 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। कंपनी देश की सबेस मूल्यवान खुदरा कंपनी बन गई है।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील