'I.N.D.I.A. से घबराई हुई है BJP', Raghav Chadha बोले- विपक्ष को कुचलने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का कर रही इस्तेमाल

By अंकित सिंह | Oct 10, 2023

आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष को कुचलने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए चड्ढा ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में एजेंसियां ​​चुप हैं और गैर-भाजपा शासित राज्यों में एजेंसियां ​​छापे मार रही हैं। चड्ढा के मुताबिक, 2004 से 2014 के बीच जब यूपीए सरकार सत्ता में थी, तब ईडी ने 112 जगहों पर छापेमारी की थी, लेकिन 2014 से 2023 के बीच ईडी ने 3100 जगहों पर छापेमारी की। उन्होंने कहा, "सीबीआई और ईडी द्वारा दर्ज किए गए 95% मामले विपक्ष के राजनेताओं के खिलाफ हैं।"

 

इसे भी पढ़ें: राज्यसभा से अपने निलंबन के खिलाफ Supreme Court पहुंचे Raghav Chaddha, इसलिए हुए थे सस्पेंड


राज्यसभा सांसद ने आगे कहा कि उन्हें आप से विशेष प्रेम है, उन्होंने हमारे कई नेताओं को झूठे मामलों में जेल में डाल दिया है। ऐसा केवल वे लोग ही करेंगे जो इंडिया गठबंधन से डरते हैं। चड्ढा ने भाजपा पर लोकसभा चुनाव से पहले घबराने का आरोप लगाते हुए कहा कि AAP एक ऐसी पार्टी है जो एजेंसियों के हमलों से नहीं डरती। सच्चाई और ईमानदारी आप के पक्ष में है और हम अंत तक लड़ेंगे। बीजेपी लाख कोशिशें कर ले, जिस भी AAP नेता को चाहे झूठे मुकदमे में जेल में डाल दे - अंत में जीत सच्चाई, ईमानदारी, अरविंद केजरीवाल और AAP की ही होगी। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आएंगे, एजेंसियों और घबराई हुई बीजेपी के हमले बढ़ जाएंगे। 

 

इसे भी पढ़ें: सरकारी बंगला आवंटन विवाद : राघव चड्ढा ने निचली अदालत के फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती दी


इससे पहले आज, राघव चड्ढा ने अंतरिम निषेधाज्ञा को हटाने के ट्रायल कोर्ट के फैसले के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है, जिसने राज्यसभा सचिवालय को पिछले साल जुलाई में उन्हें दिए गए टाइप VII घर से बेदखल करने से रोक दिया था। चड्ढा के वकील ने मंगलवार को मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा और न्यायमूर्ति संजीव नरूला के समक्ष तत्काल सुनवाई का अनुरोध करते हुए चिंता व्यक्त की कि चड्ढा को घर खाली करने का आदेश दिया जा सकता है क्योंकि रोक हटा ली गई है। बुधवार को पीठ मामले को सूचीबद्ध करने पर सहमत हो गयी।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील