Raghuram Rajan का बड़ा बयान, देश को 2047 तक विकसित बनने के लिए करनी होगी 8-9 फीसदी की ग्रोथ

By रितिका कमठान | Jun 04, 2025

देश के पूर्व आरबीआई गवर्नर और मशहूर अर्थशास्त्री रघुराम राजन ने भारत के विकसित देश बनने को लेकर खास जानकारी दी है। इंडिया टुडे टीवी के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं लंबे समय से एक बात कहता आया हूं कि भारत को 2047 तक विकसित देश बनना है तो हमारी ग्रोथ आठ फीसदी ,8.5 फीसदी या नौ फीसदी की होनी चाहिए। हम आज के समय में भी अपेक्षाकृत गरीब देश है।

 

बता दें कि रघुराम राजन का ये बयान उस समय सामने आया है जब भारत ने हाल ही में जीडीपी के आंकड़े पेश किए है। ये आंकड़े ऐसे समय में पेश हुए हैं जब वैश्विक स्तर पर माहौल अशांत है। वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के दौरान 7.4 फीसदी और पूरे साल में 6.5 फीसदी की मजबूत बढ़ोतरी देखने को मिली है। राजन का मानना है कि ये दर अच्छी है। उन्होंने कहा कि इसे देखकर संतुष्ट नहीं होना चाहिए। ये समय आराम करने का समय नहीं है। भारत के लिए ये समय काफी अच्छा है जिसका लाभ उठाना चाहिए। विकास दर बनाए रखने के लिए निवेश को भी बढ़ावा देना होगा। खपत का दायरा बढ़ाना भी जरुरी है। देश-विदेश के निवेशकों को भारतीय अर्थव्यवस्था पर भरोसा दिलाना अहम है।

 

उन्होंने कहा कि वैश्विक अनिश्चितताओं को भारत में बढ़तरी की गति में रुकावट लाने का अहम कारण है। खासतौर से अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के वापस आने और टैरिफ को लेकर बढ़ती अनिश्चितता को लेकर चिंता है। आने वाले समय में कुछ धीमापन देखने को मिलेगा। 

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील