ऑक्सफैम की रिपोर्ट को लेकर राहुल का आरोप, गरीबों से पैसे लेकर पूंजीपति मित्रों को दे रहे हें मोदी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 20, 2020

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत में एक फीसदी अमीरों के पास एक अरब लोगों से ज्यादा धन होने से जुड़ी रिपोर्ट को लेकर सोमवार नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि मोदी गरीबों से पैसे लेकर अपने ‘पूंजीपति मित्रों’ को दे रहे हैं।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘मोदी गरीबों से पैसे लेते हैं और पूंजीपति मित्रों और उन बिचौलियों को देते हैं, जिन पर वह निर्भर हैं।’’राहुल ने गरीबी उन्मूलन से जुड़ी कई संस्थाओं के महासंघ ‘ऑक्सफैम’ की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा, ‘‘भारत के एक फीसदी अमीरों के पास एक अरब गरीबों से चार गुना ज्यादा धन है।’’

प्रमुख खबरें

रूस का यूक्रेन को दो टूक: शांति नहीं तो मिसाइलों का वार, पुतिन की सख्त चेतावनी

बांग्लादेश छोड़िए, असली खेल तो नेपाल में हो गया, Gen-Z के PM कैंडिडेट पर हो गया बड़ा खेल

शाहबाग में इंकलाब मंचो का हंगामा जारी, शरीफ उस्मान हादी की हत्या के आरोपियों पर मुकदमे की मांग

Delhi: CM Rekha Gupta का ऐलान: नए साल में गरीब परिवारों को मिलेंगे फ्लैट की चाबियां