बाढ़ प्रभावित वायनाड में स्थिति का जायजा लेने केरल पहुंचे राहुल गांधी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 11, 2019

कोझीकोड। कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में बाढ़ एवं भूस्खलन से हुई तबाही का जायजा लेने रविवार को केरल पहुंचे। गांधी कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल के साथ गांधी रविवार दोपहर करीपुर हवाई अड्डे पहुंचे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि बाद में वह बारिश से प्रभावित पड़ोसी जिले मलप्पुरम के तीन विधानसभा क्षेत्रों का भी दौरा करेंगे जो वायनाड लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती हैं। गांधी ने कहा कि इस यात्रा के दौरान वह वायनाड में राहत शिविरों का दौरा करेंगे और सरकारी अधिकारियों के साथ राहत कार्यों का निरीक्षण करेंगे।

इसे भी पढ़ें: वंशवाद की राजनीति को जनता ने नकारा फिर भी CWC को गांधी परिवार में दिखता है नेतृत्व

उन्होंने ट्वीट किया कि अगले कुछ दिनों तक मैं अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में रहूंगा, जहां बाढ़ से तबाही मची है। मैं वायनाड में राहत शिविरों का दौरा करूंगा और जिला एवं राज्य अधिकारियों के साथ राहत कार्यों का निरीक्षण करूंगा। वायनाड और मलप्पुरम जिले में बाढ़ तथा भूस्खलन से कई लोगों की मौत हुई है और अनेक लापता हैं। राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, वायनाड के जिला कलेक्टर और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बात कर चुके हैं। अप्रैल में यहां से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद राहुल का यह दूसरा वायनाड दौरा है।

प्रमुख खबरें

Dhurandhar की जबरदस्त सक्सेस के बाद आई बुरी खबर, गल्फ देशों में बैन हुई रणवीर सिंह की फिल्म, धुरंधर का फैन हुआ पाकिस्तान

राजनीति बंद कर समाधान ढूंढ़ें, प्रियंका चतुर्वेदी ने प्रदूषण पर चर्चा की मांग का किया स्वागत

धरम पाजी के उस अधूरे काम पर छलका हेमा मालिनी का दर्द

करूर भगदड़: तमिलनाडु सरकार के CBI जांच रद्द करने की मांग पर विजय की पार्टी का तीखा जवाब, तथ्य नहीं, सिर्फ भ्रम