Rahul Gandhi ने अस्वस्थ होने के बाद केरल में चुनाव प्रचार कार्यक्रम रद्द कर दिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 22, 2024

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अस्वस्थ होने के कारण केरल में 22 अप्रैल का अपना चुनाव प्रचार कार्यक्रम रद्द कर दिया है। पार्टी ने रविवार को यह जानकारी दी। केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के कार्यवाहक अध्यक्ष और संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के संयोजक एम. एम. हसन ने कहा कि सोमवार को होने वाली गांधी की सभी जनसभाएं रद्द कर दी गई हैं।

इससे पहले दिन में, गांधी ने रांची में ‘इंडिया’ गठबंधन रैली में भाग नहीं लिया। इस बारे में पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा, “वह अचानक बीमार हो गए और फिलहाल नयी दिल्ली से रवाना होने में असमर्थ हैं।”

कांग्रेस महासचिव रमेश ने कहा, “श्री राहुल गांधी आज सतना और रांची में प्रचार करने के लिए पूरी तरह तैयार थे, जहां ‘इंडिया’ की रैली प्रस्तावित थी। वह अचानक बीमार हो गए और फिलहाल नयी दिल्ली से रवाना होने में असमर्थ हैं।” गांधी वायनाड लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। केरल की 20 लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होगा।

प्रमुख खबरें

South Delhi के रेस्तरां में आग लगी, बचाव अभियान जारी

गैंगस्टर कानून के तहत मुकदमे के खिलाफ पूर्व विधायक Ajay Rai की याचिका खारिज

Uttar Pradesh के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आरक्षण के खिलाफ हैं : कांग्रेस

अल-कायदा और जेएमबीके कथित 11 सदस्यों को जमानत मिली