स्‍कूल बस पर हमले से आहत हुए राहुल, कहा- बच्‍चों के खिलाफ हिंसा जायज नहीं

By अनुराग गुप्ता | Jan 25, 2018

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने आज पद्मावत फिल्म का विरोध कर रहे लोगों द्वारा स्कूल बसों पर हमला करने को लेकर हरियाणा सरकार पर कानून एवं व्यवस्था कायम रखने में विफल रहने का आरोप लगाया। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि, बच्चों के खिलाफ हिंसा को जायज ठहराने के लिये कोई भी कारण बड़ा नहीं हो सकता. घृणा और हिंसा कमजोरों का हथियार होता है। बीजेपी घृणा और हिंसा का उपयोग कर देश में आग लगा रही है। 

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने गुरूग्राम में स्कूली बसों पर हमले को अस्वीकार्य और भर्त्सना योग्य बताया जिसके कारण बच्चों एवं यात्रियों की जान खतरे में पड़ गयी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, हरियाणा में कानून व्यवस्था का फ़िर दीवाला निकला। गुडगाँव में अराजक तत्वों द्वारा अबोध बच्चों की स्कूल बस पर खौफनाक हमला। रोडवेज़ की बस को किया आग के हवाले।

 

शासन-प्रशासन का कहीं नहीं नामोनिशां। बच्चों व बेक़सूर नागरिकों का क्या कसूर ? फिर नाकारा साबित हुई खट्टर सरकार ! गुरूग्राम में एक नामी स्कूल के करीब 20-25 छात्र उस समय बाल बाल बच गये जब पद्मावत फिल्म का विरोध कर रहे लोगों की उग्र भीड़ ने उनकी बस पर हमला बोला। उस पर पथराव किया। हरियाणा में सोहना सहित कुछ अन्य जगहों पर भी वाहनों पर हमला करने की घटनाएं हुई हैं।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील