राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर किया पलटवार, कहा- मुझ पर नहीं चलता ईडी और सीबीआई का दबाव

By टीम प्रभासाक्षी | Feb 12, 2022

बृहस्पतिवार को हरिद्वार के मंगलौर में कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी के उनकी बात नहीं सुनने के आरोप में पलटवार किया। उन्होंने कहा इस लाइन का मतलब यह है कि  उन पर ईडी और सीबीआई का दबाव नहीं चलता। राहुल गांधी ने कहा मुझे उनके अहंकार को देखकर हंसी आती है। मोदी को प्रधानमंत्री नहीं बल्कि राजा बताते हुए कांग्रेस नेता ने उनकी आलोचना करते हुए कहा कि वह यह सोचते हैं कि पिछले 70 सालों में किसी ने कोई काम नहीं किया और केवल उनके आने के बाद ही देश जागा है।


देश को अरबपतियों और गरीबों के दो हिस्सों में बांट कर हिंदुस्तान बनाने के आरोप को दोहराते हुए राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने नोटबंदी और जीएसटी जैसे गलत फैसलों को लागू करके छोटे दुकानदारों, किसानों और मजदूरों को बर्बाद कर दिया।

 

नोटबंदी से बीजेपी को हुआ लाभ

कांग्रेस नेता ने लोगों से पूछा कि क्या नोटबंदी से देश में काला धन समाप्त हो गया? उन्होंने कहा काला धन सफेद हो गया और भाजपा को मिल गया। प्रधानमंत्री मोदी की गलत नीतियों के कारण उत्तराखंड सहित पूरा देश बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहा है। इस देश को रोजगार बड़े अरबपति नहीं बल्कि छोटे व्यापारी और दुकानदार और किसान देते हैं। जिन्हें केंद्र सरकार ने बर्बाद कर दिया है।


महामारी में भी विफल रही सरकार

राहुल गांधी ने सरकार पर कोरोना महामारी मे विफल रहने का भी आरोप लगाया और कहा कि जहां दूसरे देशों ने अपने नागरिकों को सावधान रहने के लिए कहा। जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने यहां लोगों से ताली-थाली और रोशनी जलाने के लिए कहा। जब आपके माता-पिता और बच्चों को ऑक्सीजन और वेंटीलेटर की सबसे ज्यादा जरूरत थी, तो ये सरकार कहां थी। राहुल गांधी इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने मजदूरों को बेसहारा छोड़ने का आरोप भी केंद्र सरकार पर लगाया। उन्होंने कहा महामारी के वक्त केंद्र सरकार ने मजदूरों को बेबस और बेसहारा छोड़ दिया। जबकि कांग्रेस द्वारा उनके लिए की गई बसों की व्यवस्था को भी भाजपा सरकार ने लेने से मना कर दिया।


बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर केंद्र पर बरसे राहुल

कांग्रेस नेता ने कहा कि केंद्र सरकार ने हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था। लेकिन उनका भी रोजगार छीन लिया गया, जिसके पास रोजगार था। उन्होंने कहा यूपीए ने अपने 10 साल के कार्यकाल में 27 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला। जबकि मोदी सरकार ने पिछले 7 सालों में 23 करोड़ लोगों को वापस गरीबी में धकेल दिया।


चंद अरबपतियों को पहुंचा रहे हैं लाभ

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सरकार गरीबों की जेब से पैसा निकाल कर केवल चंद अरबपतियों को ही फायदा पहुंचा रही है। आज हिंदुस्तान के 100 लोगों के पास इतना धन है, जितना धन देश के 40% आबादी के पास है। उन्होंने कच्चे तेल की कीमतों में कमी के बावजूद देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का उदाहरण देते हुए कहा कि जब आप पेट्रोल पंप पर जाते हैं तो आपकी जेब से पैसा निकलकर सीधा हिंदुस्तान के दो-तीन अरबपतियों के पास ट्रांसफर हो जाता है।


राहुल गांधी ने उत्तराखंड में बीजेपी के तीन मुख्यमंत्री बदलने का भी मुद्दा उठाया और कहा कि उनके भ्रष्ट और चोर होने के कारण उन्हें हटाया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने चोरों की लाइन लगी हुई है 1 साल बाद एक नया मुख्यमंत्री लाकर उसे चोरी का मौका दिया गया है।

प्रमुख खबरें

T20 World Cup 2026 में Pakistan पर सस्पेंस, Iceland Cricket ने ICC-PCB पर कसा तंज

WPL 2026 Final में RCB, Grace Harris के तूफान में उड़ी UP, एकतरफा मुकाबले में रौंदा

Shivam Dube की विस्फोटक पारी से मिली उम्मीद, हार में भी भारत को दिखा भविष्य का संकेत

U-19 World Cup: हार के बाद Bangladesh का ICC पर बड़ा आरोप, खराब Schedule को बताया वजह