Karnataka Election 2023: कर्नाटक में BJP पर जमकर बरसे राहुल गांधी, राज्य की जनता से की ये खास अपील

By अनन्या मिश्रा | Apr 25, 2023

कर्नाटक चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे राज्य का सियासत में घमासान मचा हुआ है। सत्ता पाने की इच्छा लिए बीजेपी और कांग्रेस एक-दूसरे पर जमकर वार-पलटवार कर रही है। इसी बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से बीजेपी पर हमला किया है। हावेरी जिले के हंगल कस्बे में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि कांग्रेस को कम से कम 150 सीटें दें। वहीं राहुल गांधी ने जनता से बीजेपी को 40 से ज्यादा सीटें न देने की अपील की है। इसके अलावा राहुल गांधी ने भाजपा के कई घोटालों का भी जिक्र किया। 


राहुल ने जनता से की खास अपील

राहुल गांधी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि आप लोग कांग्रेस को कम से कम 150 सीटें दें। क्योंकि ऐसा नहीं होने पर भाजपा फिर से अपनी सरकार बनाने की कोशिश करेगी। इस दौरान राहुल ने कहा कि भाजपा को आप लोग 40 से ज्यादा सीटें न दें। क्योंकि सत्तारूढ़ पार्टी को 40 नंबर ज्यादा पसंद है। इसके अलावा राहुल ने कहा कि भले ही पीएम मोदी भ्रष्टाचार की बात करते हैं। लेकिन वह 40 फीसदी कमीशन लेने वाले नेताओं के साथ मंच भी साझा करते हैं। उन्होंने कहा कि इससे साफ पता चलता है कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं लड़ते हैं।

इसे भी पढ़ें: Karnataka में योगी आदित्यनाथ देंगे भाजपा के प्रचार को धार, बुधवार से करेंगे अपने अभियान की शुरूआत


भाजपा चोरी की सरकार- राहुल

राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार को बीजेपी ने टिकट नहीं दिया। क्योंकि वह भ्रष्टाचार में शामिल नहीं थे। इसके साथ ही शेट्टार ने 40 फीसदी कमीशन भी नहीं लिया। उन्होंने कहा कि एक विधायक के बेटे को मैसूर सैंडल साबुन घोटाले में रंगे हाथों पकड़ा गया। राहुल गांधी ने असिस्टेंट प्रोफेसर घोटाला, सब-इंस्पेक्टर भर्ती घोटाला और असिस्टेंट इंजीनियर की नौकरी में घोटाले का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने विधायकों की चोरी करके और पैसे लेकर राज्य में सरकार बनाई थी। राहुल ने कहा यह चोरी की सरकार है।


अरबपतियों से हैं बीजेपी के संबंध

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी के नेता बसवन्ना जी की बात करते हैं और उनके सामने झुकते भी हैं। लेकिन वही नेता उनकी शिक्षाओं के खिलाफ काम करते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी समदायों को आपस में लड़ाती है। उन्होंने कहा कि भाजपा के बसवन्ना जी के आदर्शों पर नहीं चलते हैं। इसके अलावा पार्टी 2-3 अपबपतियों की मदद करती है। लेकिन वह मजदूर-किसान की परवाह नहीं करती है। राहुल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राज्य की जनता के लिए कुछ करना चाहती है। 


राहुल ने जनता से किए 4 वादे

'गृह ज्योति' योजना- हर परिवार को प्रति माह 200 युनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी।

'गृह लक्ष्मी' योजना- हर घर की प्रत्योक महिला मुख्या को हर महीने में 2,000 रुपए दिए जाएंगे।

'युवा निधि' योजना- प्रत्येक ग्रेजुएट को 3,000 रुपए महीना और डिप्लोमा धारक को 1,500 रुपए महीने दिया जाएगा।

'अन्न भाग्य' योजना- बीपीएल परिवारों को प्रति माह 10 किलो मुफ्त चावल दिया जाएगा।


प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना