रेल किराये में बुजुर्गों को छूट देने के लिए सरकार के पास 1500 करोड़ रुपये नहीं: राहुल गांधी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 22, 2022

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रेल किराये में वरिष्ठ नागरिकों को छूट नहीं दिए जाने को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि सरकार के पास 8400 करोड़ रुपये का हवाई जहाज खरीदने के लिए पैसे हैं, लेकिन रेल किराये में बुजुर्गों को रियायत देने के लिए 1500 करोड़ रुपये नहीं हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘विज्ञापनों का ख़र्च: 911 करोड़ रुपये, नया हवाई जहाज़: 8,400 करोड़ रुपये, पूंजीपति मित्रों के टैक्स में छूट: 1,45,000 करोड़ रुपये प्रति वर्ष, लेकिन सरकार के पास बुज़ुर्गों को रेल टिकट में छूट देने के लिए 1500 करोड़ रुपये नहीं हैं।’’ राहुल गांधी ने आरोप लगाया, ‘‘मित्रों के लिए तारे तक तोड़ कर लाएंगे, मगर जनता को कौड़ी-कौड़ी के लिए तरसाएंगे।’’ 

 

इसे भी पढ़ें: परीक्षा के लिए रेलवे लेगा गूगल मैप की मदद, घर से 300 किमी दायरे में मिलेगा परीक्षा केंद्र


रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा था कि कोविड महामारी का रेलवे की आर्थिक स्थिति पर दीर्घकालिक प्रभाव पड़ा है और ऐसे में वरिष्ठ नागरिकों समेत कई श्रेणियों के किराये में छूट का दायरा बढ़ाना वांछनीय नहीं है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा था कि इन चुनौतियों के बावजूद भारतीय रेल ने दिव्यांगजनों की चार श्रेणियों, रोगियों एवं छात्रों की 11 श्रेणियों में किराये में छूट देना जारी रखा है।

प्रमुख खबरें

IPL 2026 Mini Auction: केकेआर सबसे बड़ी पर्स के साथ मैदान में, कैमरन ग्रीन पर रहेंगी निगाहें

Adelaide Test से पहले इंग्लैंड की प्लेइंग XI घोषित, जोश टंग की रेड-बॉल में वापसी

India vs South Africa तीसरा T20I: बुमराह बाहर, कुलदीप-वरुण की जोड़ी से उम्मीदें

Lionel Messi India Tour 2025: दिल्ली में GOAT टूर का आखिरी पड़ाव, खेल जगत की दिग्गज हस्तियों से मुलाकात