देश का चौकीदार चोर, सरकार बनते ही करेंगे किसानों का कर्ज माफ: राहुल गांधी

By अनुराग गुप्ता | Sep 27, 2018

सतना। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चित्रकूट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि अनिल अंबानी ने पैसा लिया और 45 हजार करोड़ बैंकिग सेक्टर का वापस नहीं लिया। राफेल करार से 10 दिन पहले ही अनिल अंबानी ने अपनी कंपनी बनाई। बिना किसी से पूछे नरेंद्र मोदी ने 30 हजार करोड़ रुपए अनिल अंबानी के जेब में डाल दिया। आगे राहुल ने कहा कि एचएएल से पैसा छिनकर पीएम ने अपने मित्र के जेब में पैसा डाल दिया।

राहुल ने कहा कि हमने राफेल विमान की खरीद को लेकर नरेंद्र मोदी से सवाल पूछा मगर उन्होंने जवाब नहीं दिया। आप हिन्दुस्तान की जनता को यह बता दें कि आपने कितने में यह विमान खरीदा। लेकिन, मोदी साहब जवाब देते है कि हम हवाई जहाज का दाम नहीं बता सकते हैं।

 

इसी के साथ पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आपने हिन्दुस्तान के युवाओं से उनकी नौकरी और भविष्य छीना है। राहुल ने आगे कहा कि हमने जो 526 करोड़ रुपए के जहाज खरीदे थे वो जहाज मोदीजी ने 1600 करोड़ रुपए के क्यों खरीदें? इसी के साथ राहुल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि किसान मोदी जी की ओर देखता है तो कहता है कि वह झूठे हैं, युवा देखता है तो कहता है उन्होंने चोरी की है।

 

इसी के साथ मुख्यमंत्री शिवराज पर हमलावर होते हुए राहुल ने कहा कि शिवराज योजना मशीन हैं और हर सेक्टर में मध्य प्रदेश नंबर वन हो गया है- किसानों की हत्या में, बेरोजगारी में, भ्रष्टाचार में। राहुल ने कहा कि मोदीजी ने उद्योगपतियों का कर्जा माफ किया है, लेकिन हमारी सरकार बनी तो हम किसानों का कर्जा माफ कर देंगे। हमने कर्नाटक में बोला था कि सरकार आने के 10 दिन के भीतर कर्जा माफ कर देंगे, लेकिन मुख्यमंत्री हमारा नहीं था लेकिन हमने साफ कहा था कि किसानों का कर्जा माफ होना चाहिए तो वह हुआ।

 

इसके पहले राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कैंपेन कमिटि के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के साथ मिलकर कामतानाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। 

प्रमुख खबरें

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला

Apple ने भारत में कमाई का बनाया नया रिकॉर्ड, CEO टिम कुक बोले- प्रदर्शन से बहुत खुश हूं

MI vs KKR IPL 2024: वानखेड़े में मुंबई इंडियंस और कोलकाता के बीच भिड़ंत, यहां देखें प्लेइंग 11