'महाराष्ट्र में जोड़े गए हिमाचल की आबादी जितने नए वोटर', चुनाव की निषप्क्षता पर राहुल गांधी का सवाल

By अंकित सिंह | Feb 03, 2025

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज लोकसभा में बहस के दौरान महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों पर सवाल उठाया। उन्होंने महाराष्ट्र में लोकसभा और विधानसभा चुनावों के बीच पंजीकृत मतदाताओं में उल्लेखनीय वृद्धि का दावा किया। उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों के बीच महाराष्ट्र की मतदाता सूची में लगभग 70 लाख नए मतदाता जुड़े़। यह हिमाचल प्रदेश की जनसंख्या जितनी है। शिरडी की एक ही बिल्डिंग में 7 हजार से ज्यादा वोटर जुड़ गए। इस सब में कुछ समस्याग्रस्त है। 

 

इसे भी पढ़ें: मंगलुरु लौह अयस्क संयंत्र को बंद करना ही कांग्रेस का लक्ष्य, सिद्धारमैया सरकार पर कुमारस्वामी ने लगाया बड़ा आरोप


राहुल गांधी ने कहा, ‘‘मैं इस सदन का ध्यान महाराष्ट्र चुनाव से जुड़े कुछ डेटा की ओर खींचना चाहता हूं। लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के बीच, हिमाचल प्रदेश की जनसंख्या के बराबर लोगों को महाराष्ट्र की मतदान सूची में जोड़ा गया। लगभग 70 लाख नए वोटर अचानक आ गए।’’ उनका कहना था कि महाराष्ट्र में जितने वोटर पांच साल में नहीं जुड़े, उससे ज्यादा वोटर पांच महीने में जुड़ गए। राहुल गांधी ने दावा किया, ‘‘शिरडी की एक इमारत में 7,000 वोटर जोड़े गए...दिलचस्प बात यह है कि नए मतदाता ज्यादातर उन निर्वाचन क्षेत्रों में जुड़े जहां भाजपा को बढ़त मिली।’’ 


कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं आरोप नहीं लगा रहा हूं। बस यह कह रहा हूं कि निर्वाचन आयोग को महाराष्ट्र चुनाव का डेटा कांग्रेस, शिवसेना (उबाठा) और राकांपा (एसपी) को उपलब्ध कराना चाहिए। चुनाव आयुक्त की नियुक्ति प्रक्रिया पर लोकसभा एलओपी राहुल गांधी ने कहा कि नियम बदल दिए गए हैं। चुनाव आयुक्त को प्रधान मंत्री, विपक्ष के नेता और मुख्य न्यायाधीश द्वारा चुना जाता था। मुख्य न्यायाधीश को उस समिति से हटा दिया गया। यह प्रधानमंत्री से सवाल है कि मुख्य न्यायाधीश को समिति से क्यों हटाया गया? अब कुछ दिनों में मैं मीटिंग में जाने वाला हूं। यह पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और मैं होंगे, 2-1।

 

इसे भी पढ़ें: 'मेक इन इंडिया अच्छा आईडिया लेकिन फेल हो गए मोदी, बेरोजगारी का हल भी...' Lok Sabha में सरकार पर राहुल का वार


उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि आखिर मैं बैठक में क्यों जा रहा हूं? मैं वहां केवल यह प्रमाणित करने के लिए जा रहा हूं कि मोदी जी और अमित शाह क्या कहने जा रहे हैं।' लोकसभा से ठीक पहले चुनाव आयुक्त को बदला गया और 2 नए चुनाव आयुक्त लगाए गए। हम जानते हैं कि चुनाव की तारीखें बदल दी गई थीं।

प्रमुख खबरें

हताशा का दौर खत्म, Gen-Z के लिए अवसरों की भरमार, PM मोदी ने युवाओं को किया सशक्त

6000 सैनिक, RDX, तोप, टैंक से होगा हमला, TTP ने पाकिस्तान के पुख्ता इलाज का पूरा रोडमैप कर लिया तैयार

Cancer Horoscope 2026: कर्क राशि वाले जातकों के लिए कैसा रहेगा साल 2026? यहाँ पढ़ें वार्षिक राशिफल

17 साल का वनवास समाप्त कर बांग्लादेश में लौटा प्रिंस, अब यूनुस की होगी छुट्टी?