राहुल गांधी का 26-27 अप्रैल को कर्नाटक दौरा, कई सभाएं संबोधित करेंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2018

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अपने प्रचार अभियान के अगले चरण में 26 और 27 अप्रैल को राज्य का दौरा करेंगे। इस दौरान वह कई सभाएं संबोधित करेंगे। पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि वह 27 अप्रैल को मैंगलूर में राज्य विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र भी जारी कर सकते हैं। कांग्रेस के मीडिया विभाग के मुताबिक 26 अप्रैल को राहुल उत्तर कन्नड़ जिले में होंगे। दिन में 12:30 बजे अकोला सिटी में एक वह सभा को संबोधित करेंगे। दिन में 2:45 बजे कुमटा इलाके में भी उनका कार्यक्रम है। शाम चार बजे होन्नावर इलाके में पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। वह भटकल में शाम 5:15 बजे एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे।

 

कांग्रेस के मीडिया विभाग के एक पदाधिकारी के अनुसार राहुल 27 अप्रैल को दक्षिणी कन्नड़, कोडगू, और मैसूरू जिलों का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष 27 अप्रैल को दिन में 11 बजे से 12:30 बजे के बीच दक्षिणी कन्नड़ जिले के बंटवाल में नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे। कोडगू जिले में गोनकोप्पल में वह दिन में 3:40 बजे नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम छह बजे वह मैसूरू में भी एक सभा को संबोधित करेंगे।

 

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील