जमानत के बाद राहुल गांधी का ट्वीट, ये ‘मित्रकाल’ के विरुद्ध, लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है

By अंकित सिंह | Apr 03, 2023

मानहानि मामले में सूरत की एक निचली अदालत से मिली सजा के बाद राजनीति जबरदस्त तरीके से जारी है। अपनी सजा को चुनौती देने के लिए आज राहुल गांधी ने सूरत कोर्ट में याचिका दायर की थी। राहुल गांधी की याचिका पर 3 मई को सुनवाई होगी। वहीं, राहुल गांधी को आज 13 अप्रैल तक जमानत दे दी। इसके बाद राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर फिर से बिना नाम लिए केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा कि ये ‘मित्रकाल’ के विरुद्ध, लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है। इस संघर्ष में, सत्य मेरा अस्त्र है, और सत्य ही मेरा आसरा!

 

इसे भी पढ़ें: सावरकर के लिए 'गांधी' ने अपनी ही सरकार पर खड़े कर दिए थे सवाल, वीर के समर्थन में CPI भी आ गई थी


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उनके इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘सूरमा नहीं विचलित होते, क्षण एक नहीं धीरज खोते, विघ्नों को गले लगाते हैं, कांटों में राह बनाते हैं।” सूरत की एक निचली अदालत ने राहुल गांधी को मोदी सरनेम मामले में दोषी पाया था। एकजुटता दिखाने के लिए प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के बड़े नेता, तीन कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और अन्य राष्ट्रीय और राज्य पार्टी के नेता राहुल के साथ सूरत कोर्ट में मौजूद रहे। 24 मार्च को, शहर की एक निचली अदालत द्वारा राहुल गांधी को भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी द्वारा दायर एक मामले में दोषी पाया गया था। इसके बाद पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को एक नियम के तहत लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया था।

प्रमुख खबरें

पश्चिम बंगाल में बनने जा रही है बाबरी मस्जिद! ममता बनर्जी के राज्य में होने वाला है बड़ा कांड, भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात

Assam Government ने एससी, एसटी और अन्य समुदायों को दो बच्चे के नियम से छूट दी

Vladimir Putin के डिनर पर Shashi Tharoo हुए शामिल, खड़गे-राहुल गांधी को न्योता नहीं? कांग्रेस ने लगाया सरकार पर प्रोटोकॉल उल्लंघन का आरोप

भारत वैश्विक आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर: Ram Nath Kovind